ज़ार ज़ार
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
तुम्हे इकरार कहीं और रहा
मै सब्र की आहें फैलाई रही
तू बेसब्र कहीं और रहा !
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
मेरी रूह तुम्हे इंकार रही
तुम्हे इकरार कहीं और रहा
मै ख्यालों में ढूंढती रही
तू बाँहों में कही और रहा
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
वो पुदीने की चटनी ,
वो सब्ज़ी पुलाव ,
छन छन कर जलते रहे अलाव
मै मद्धम आंच में पकती रही
तू प्यालों को वही सजाता रहा
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
तूलिका
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
तुम्हे इकरार कहीं और रहा
मै सब्र की आहें फैलाई रही
तू बेसब्र कहीं और रहा !
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
मेरी रूह तुम्हे इंकार रही
तुम्हे इकरार कहीं और रहा
मै ख्यालों में ढूंढती रही
तू बाँहों में कही और रहा
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
वो पुदीने की चटनी ,
वो सब्ज़ी पुलाव ,
छन छन कर जलते रहे अलाव
मै मद्धम आंच में पकती रही
तू प्यालों को वही सजाता रहा
मेरा इन्तिज़ार ज़ार ज़ार रहा
तूलिका