Thursday, July 27, 2017

अर्चना

सूखे पत्तों सी
खरखराती सी ज़िंन्दगी में ,
सावन के झूलों का आना जाना
आँखों के पानी  के दाग
जैसे छुपते हुए भी चश्मे के
शीशों से झाँकने लगते है .
जो मिलता है ,चौकता है
अरे तुम्हारे साथ ?
खैर सभालो अपने आपको  
संभाल ही रही थी ,
सम्भालूंगी भी ,
पर कंधे ही तो है
दुखते है ,
नादान है कमज़ोर नहीं .
आग जोलगी  है ,
सुलग रही है .
सावन की बारिश को
जैसे तरस रही है
नारंगी रंग हल्का काला सा है
मिटटी को राख का इंतज़ार सा है
और मुझे मिटटी और राख के मिलने का
मुझेएक पौधा लगाना है .
तूलिका