Friday, June 2, 2017

अरमान

तुम आई तो आई थी मै,
नए रूप में ,
नए धुप में ,
नए छांव में ,
नए ठाँव में ,,
नए गांव में ,
नए नाव में ,
तुम आई तो आई थी मै,

तुम आई तो आई थी मै,
रास्ते नए
मंज़िल नई ,
सफर नया
राही नए
अरमान नए थे ,
सपने नए ,
तुम आई तो आई थी मै,

तुम आई तो आई थी मै,
जानती थी मै ,
कांटे नए है ,
कई उग चले है
झूठे अहसान ,
कई दब चले है ,
कई भिखारी,
नयी मांग ले खड़े है ,
तुम आई तो आई थी मै,

तुम आई तो आई थी मै,
कहा था तुमने .
तुम पतवार बदलोगी ,
नाव मोड़ोगी ,
अक्षर से ,
सम्मान ओढ़ोगी,
सामंजस्य की ओट में ,
इंसान ढूँढोगी ,
तुम आई तो आई थी मै,

तुम आई तो आई थी मै,
जानती थी मै भी ,
वक़्त बदलेगा
तुम भी बदलोगी ,
अरमान सवरेंगे,
वो कहा ठहरेंगे ?
उड़ जाओगी
मुस्कुराओगी .
आँखों की नमी
यही छोड़ जाओगी
तुम आई तो आई थी मै !

तूलिका