सुकून
किसी के आने का सुकून ,
किसी के जाने का सुकून ,
की गम में भी ,
मुस्कुराने का सुकून |
ज़मी का सुकून ,
ज़मीर का सुकून ,
वो हल्की सी नमी ,
वो बदली का सुकून|
नज़र का सुकून ,
स्पर्श का सुकून,
दबे पाँव उठती ,
उमंगों में सुकून |
किसी के रहने का सुकून ,
किसी के पास का सुकून ,
किसी के साथ का सुकून ,
कि अहसास का सुकून |
जुगनू सा चमकने का सुकून ,
उसकी बांतों से मचलने का सुकून ,
की उस सुबह से सुकून ,
की शाम से सुकून |
इन्तिज़ार में सुकून ,
जूनून में सुकून ,
बीते पल का सुकून ,
पल पल का सुकून |
उसके खिलने का सुकून ,
कि खुशबु का सुकून ,
हर आहट में सुकून ,
कि चाहत में सुकून |
परिंदे की उड़न सा सुकून ,
टिमटिमाते सपने का सुकून,
हवा संग महकने का सुकून ,
दरिया में बहने का सुकून |
आंसू संग छलकने का सुकून ,
चिड़ियों संग चहकने का सुकून,
उसकी सुगबुगाहट में सुकून ,
कि ख़ामोशी में सुकून |
उसमे समाने का सुकून ,
कि उससे उबरने का सुकून ,
उसकी जीत पर सुकून ,
अपनी हार पर सुकून |
बहकने का सुकून ,
गुनगुनाने का सुकून ,
आरज़ू में सुकून ,
की अंत में सुकून |
दर्द में सुकून,
ख़ुशी में सुकून ,
रौशनी में सुकून,
अँधेरे में सुकून |
सुखांत की चाह में ,
प्रयास का सुकून
तूलिका |
Courtesy ,conversation with a friend on contentment (SUKUN)
No comments:
Post a Comment