लोकपाल आर टी आई देखकर
व्याकुल हुए कुछ अनशन पर ,
है भेडचाल कई दौड़ दौड़ कर
रोते पिटते ,पर झोली भर ,
हर छोटी सी बात पर पहुंचे ,
अब तो जंतर मंतर ,
ऐसा है ये देस भैया ,
रंगरंगीला पर-जा-तंतर!
कई ग्रेड की फिल्मो पर,
न है कोई सेंसर ,
लेकिन जिनमे सत्य बोलता ,
वो है अब भी अंदर ,
खाखों पर है कई ब्रिज बने ,
जिनसे रिसता पानी तर तर,
हर छोटी सी बात पर पहुंचे ,
अब तो जंतर मंतर ,
ऐसा है ये देस भैया ,
रंगरंगीला पर-जा-तंतर!
रामराज आरक्षण है ,
कई ऊँचे धीमों का स्वर ,
की लोकसभा में गूंजता ,
कई आड़े ,बेड़े,तिरछे कर ,
सुखी नदियाँ बांध टूटते ,
कई गाँव है जलचर ,
हर छोटी सी बात पर पहुंचे ,
अब तो जंतर मंतर ,
ऐसा है ये देस भैया ,
रंगरंगीला पर-जा-तंतर!
कई अभारतीय बैंकों में,
पूंजी चिल्लाये रो रो कर ,
कि आम आदमी रुपए खर्चता ,
दस बार जेब टटोलकर ,
100 ,500 कि साख है बढ़ती,
है एक रुपए अब भी चिल्लर,
हर छोटी सी बात पर पहुंचे ,
अब तो जंतर मंतर ,
ऐसा है ये देस भैया ,
रंगरंगीला पर-जा-तंतर!
बगल पडोसी कौन है रहता ,
क्या होगा यह जानकर ,
किसके बोंस ने किसको टोका ,
किस सीरियल कि सास ने चीखा ,
स्वर्ग का रास्ता ,प्रलय सफ़र ,
है ये ब्रेकिंग न्यूज़ खबर ,
हर छोटी सी बात पर पहुंचे ,
अब तो जंतर मंतर ,
ऐसा है ये देस भैया ,
रंगरंगीला पर-जा-तंतर!
तूलिका
यहाँ पर-जा-तंतर प्रजातंत्र (Democracy ) को कहा गया है
No comments:
Post a Comment