Saturday, December 15, 2018

रिश्ते

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
कुछ रिश्ते नाम के होते है
कुछ ज़िन्दगी के किस्से होते है
कुछ ज़िन्दगी के हिस्से होते है

सूरज तो रोज़ निकलता है
कुछ फूल खिलते है
कुछ धूप ढोते है
दूर की रौशनी से भी
कुछ ख्वाब पलते है
कुछ ज़िन्दगी के किस्से होते है
कुछ ज़िन्दगी के हिस्से होते है

खास होती है शामे
जब दोस्त मिलते है
अपनों के अहसास तले
पतझड़ भी बसंत लगते है
कुछ ज़िन्दगी के किस्से होते है
कुछ ज़िन्दगी के हिस्से होते है

खुशनसीब है वो जो
न मिलकर भी रोज़ मिलते है
वर्ना साथ बैठकर भी लोग
टेक्स्ट करते है .
कुछ ज़िन्दगी के किस्से होते है
कुछ ज़िन्दगी के हिस्से होते है

कमतर नहीं है वो
जो असंयम में संयम रखते है
नाविक बहुत है समूहों में
कम है वो जो तूफ़ान रोकते है
दीखते है कई उड़ते हुए चारो ओर
चंद है जो अपने पर लिए उड़ते है
कुछ ज़िन्दगी के किस्से होते है
कुछ ज़िन्दगी के हिस्से होते है

तूलिका

Monday, June 18, 2018

ख़ुशी

ख़ुशी

ख़ुशी अपनों में है
ख़ुशी अपनों से है
ख़ुशी अपना बनाने में है
ख़ुशी उनमे ' मैं ' में है
ख़ुशी छूटती ट्रैन पकड़ने में है
ख़ुशी  9am के पंच में है
ख़ुशी लोकल में सीट मिलने में है
ख़ुशी तत्काल टिकट कन्फर्मेशन में है .

ख़ुशी दादाजी के माथे की लकीरों को गिन्नमे है
ख़ुशी माँ के अंचल में हाँथ पोछने में है
ख़ुशी उसकी लहराती जुल्फों की खुशबू में है
ख़ुशी आम के टिकोरों की चोरी में है
ख़ुशी फाइनल एक्सपोर्ट में है
ख़ुशी मंटो में है
ख़ुशी गोदान में है .

ख़ुशी करैक्टर है
ख़ुशी बिना चार्जर के पूरा दिन फ़ोन इस्तेमाल करने में है
ख़ुशी थ्री परसेंट रिमेनिंग में
विडिओ अपलोड पर है
ख़ुशी व्हाट्सअप की डबल टिक में है
ख़ुशी फ्री डाटा में है
ख़ुशी मैसेंजर की टोन में है
ख़ुशी उसकी लाइक में है
ख़ुशी मामू में है
ख़ुशी सरोकार में है
ख़ुशी विपक्षी सरकार की हार में है .

ख़ुशी लास्ट विकेट के चौके में है
ख़ुशी स्टेशन के कुल्हड़ की चाय में है
ख़ुशी साइन आउट में है
ख़ुशी लोग ऑन में है
ख़ुशी नोटिफिकेशन में है
ख़ुशी पासपोर्ट की वेरिफिकेशन में है .

ख़ुशी समंदर है
ख़ुशी अपने अंदर है
ख़ुशी कलैंडर है

तूलिका .